मुंबई । Sadan Me Bhdkae Neta Pratipaksh महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने बुधवार को सदन की विशेष बैठक के दौरान मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर राज्य सरकार की जमकर खिंचाई की क्योंकि इसके कारण आठ में से सात ध्यानाकर्षण नोटिस को स्थगित करना पड़ा। इस पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को माफी मांगनी पड़ी। एक ध्यानाकर्षण नोटिस सदन के सदस्यों को बहुत जरूरी सार्वजनिक महत्व के मामले पर मंत्री का ध्यान आकर्षित करने की अनुमति देता है। यह मुद्दा तब उठा जब विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था और दिन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुई।
यह भी पढ़े : एक अप्रैल को ही मिल जाएंगी बच्चों को किताबें, सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था
Sadan Me Bhdkae Neta Pratipaksh जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने प्रश्नकाल शुरू किया, वैसे ही अजित पवार ने रोष के साथ कहा कि आज की विशेष बैठक में कुल आठ ध्यानाकर्षण नोटिस सूचीबद्ध थीं, लेकिन इनमें से केवल एक (पर्यटन से संबंधित) नोटिस पर चर्चा की अनुमति दी गई क्योंकि संबंधित मंत्री सदन में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अन्य मंत्रियों की अनुपस्थिति के कारण बाकी सभी ध्यानाकर्षण नोटिस पर चर्चा को टालना पड़ा।
Sadan Me Bhdkae Neta Pratipaksh विधायी कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल की अनुपस्थिति की ओर इंगित करते हुए पवार ने कहा, ‘‘यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है कि मंत्री विधायी कार्यों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वे मंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन अपने विभागों से संबंधित कार्यों को नहीं करेंगे।’’ इस पर खेद व्यक्त करते हुए फडणवीस ने कहा कि सभी मंत्रियों से कहा जाएगा कि जब उनके विभागों से संबंधित मुद्दों को विधानसभा में उठाया जाये तो वे उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े : Hyundai ने अपनी दमदार और सस्ती कार का नया वर्जन किया लॉन्च, मिलेंगे इतने फीचर्स की खुश हो जाएंगे आप, कीमत है बस इतनी
Follow us on your favorite platform:
धारावी में बम रखे होने का झूठा दावा करने के…
9 hours agoसैफ पर हमले के आरोपी को पांच दिन की पुलिस…
10 hours agoसैफ पर हमले का आरोपी घटना के बाद बांद्रा बस…
10 hours agoसैफ पर हमला मामले का आरोपी बांद्रा बस स्टॉप पर…
10 hours ago