ठाणे, 16 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा शहर में ईद-ए-मिलाद के जश्न के लिए सड़क किनारे लगाए गए लोहे के एक ढांचे के गिर जाने से चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ठाणे महानगर पालिका (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि ईद-ए-मिलाद के अवसर पर खादी मशीन रोड पर बैनर लगाने के लिए लोहे का ढांचा लगाया गया था, जो दोपहर ढाई बजे गिर गया।
तड़वी के अनुसार, हादसे में लोहे के ढांचे के नीचे खड़े चार लोगों को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के कर्मी मौके पर पहुंचे तथा लोहे के ढांचे को घटनास्थल से हटाया।
भाषा योगेश पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)