मुंबई, 16 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के हिंगोली में इस्लाम धर्म के संबंध में व्हाट्सएप पर भेजे गए ‘‘आपत्तिजनक’’ संदेश को लेकर एक व्यवसायी के घर पर पथराव करने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मोंढा में रविवार शाम को हुए पथराव में वासमत उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजकुमार केंदरे (54) भी घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘50 लोगों की भीड़ ने एक दुकान पर पथराव किया और वे व्यापारी कैलाश काबरा के घर में भी तोड़फोड़ करने जा रहे थे। काबरा ने इस्लाम के बारे में व्हाट्सएप पर कथित तौर पर आपत्तिजनक संदेश भेजा था। जब केंदरे और उनकी टीम ने पथराव को रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी चोट पहुंची। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया और पुलिस ने लाठीचार्ज किया।’’
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान के बाद आठ और लोगों को हिरासत में लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि केंदरे द्वारा वासमत पुलिस थाने में दी गई शिकायत के आधार पर पकड़े गए लोगों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का प्रयास, दंगा, लोक सेवक को उसके कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने तथा अन्य अपराधों के तहत आरोप लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पथराव की घटना में शामिल अन्य 20 लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
भाषा प्रीति शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ठाणे में एक व्यक्ति को कार के बोनट पर घसीटा,…
2 hours agoपरभणी में व्यक्ति की मौत चोट के कारण सदमा लगने…
2 hours ago