ठाणे, 31 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के विपणन मंत्री जयकुमार रावल ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कृषि उपज के लिए ‘‘महामुंबई बाजार समिति’’ का गठन किया जाएगा।
रावल ने मुंबई कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) की समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि मुंबई एपीएमसी की वर्तमान क्षमता पर्याप्त नहीं है, इसलिए अधिकाधिक एपीएमसी का गठन किया जाएगा।
रावल ने कहा, ‘‘इस विभाग का मंत्री होने के नाते मैंने दुनिया की तीन सबसे बड़ी बाजार समितियों का अध्ययन करने और एक नयी महामुंबई बाजार समिति बनाने का संकल्प लिया है।’’
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र सरपंच फडणवीस
4 hours ago