मुंबई, दो अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के मुद्दे पर बातचीत जारी रखने के लिए महाविकास आघाडी के नेताओं ने बुधवार को मुंबई में बैठक की।
महाविकास अघाडी के नेताओं ने उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) के कार्यालय ‘शिवालय’ में यह बैठक की जिसमें कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और बालासाहेब थोराट, शरदचंद्र पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख जयंत पाटिल और शिवसेना (यूबीटी) के अनिल देसाई और संजय राउत शामिल हुए।
सूत्रों ने बताया कि विपक्षी गठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर दशहरा से पहले बातचीत पूरी होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में कई सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है और वह मुंबई एवं कोंकण में ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) को अधिक सीटें देने के लिए भी तैयार है।
सूत्रों ने बताया कि शिवसेना (यूबीटी) पूर्वी महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में अधिक सीटें चाहती है।
कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि महाविकास आघाडी के घटक दलों के बीच मुंबई की ‘90 प्रतिशत सीट’ पर सहमति बन गई है, जबकि छह सीट पर चर्चा जारी है।
भाषा प्रीति माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बीड में सरपंच की हत्या का मामला : फडणवीस ने…
16 hours agoभारत में 2024 में रहा संगीत कंसर्ट का जलवा
18 hours ago