Lockdown in India Before Diwali? Who Alert for XBB Variant

भारत में फिर लगेगा लॉकडाउन? आ सकती है कोरोना की एक और लहर, XBB Variant को लेकर WHO ने दी चेतावनी

Lockdown in India Before Diwali? ओमीक्रोन स्वरूप के एक्सबीबी उपस्वरूप के कारण कुछ देशों में ‘‘कोविड-19 संक्रमण की एक और लहर’’ आ सकती है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : October 21, 2022/8:50 am IST

पुणे: Lockdown in India Before Diwali?  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि सार्स-कोव-2 वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के एक्सबीबी उपस्वरूप के कारण कुछ देशों में ‘‘कोविड-19 संक्रमण की एक और लहर’’ आ सकती है।

Read More: आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को हटाया, छात्रों की शिकायत पर कलेक्टर ने कार्रवाई

Lockdown in India Before Diwali?  पुणे में विकासशील देश टीका निर्माता नेटवर्क (डीसीवीएमएन) की वार्षिक आम बैठक के इतर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक किसी भी देश से ऐसे आंकड़े नहीं मिले हैं, जिससे पता चले कि संक्रमण के ये नए स्वरूप चिकित्सीय रूप से अधिक गंभीर हैं।

Read More: सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

डॉ. स्वामीनाथन ने कहा, ‘‘ओमीक्रोन के 300 से अधिक उपस्वरूप हैं। मुझे लगता है कि अभी जो चिंता का सबब है, वह एक्सबीबी है, जो पुन: संयोजित वायरस है। हमने पहले भी कुछ पुन: संयोजित वायरस देखे थे। यह प्रतिरक्षा तंत्र से बचने की क्षमता रखता है, जिसका मतलब है कि एंटीबॉडी का भी इस पर असर नहीं पड़ता। इसलिए हम धीरे-धीरे एक्सबीबी के कारण कुछ देशों में संक्रमण की एक नयी लहर देख सकते हैं।’’

Read More: T20 World Cup: सेमीफाइनल में पक्की हुई भारत की जगह? UAE की जीत ने कर दिया गेम…जानें कैसे 

उन्होंने कहा कि वायरस उत्परिवर्तन के कारण अधिक संक्रामक होता जा रहा है। इससे निपटने के लिए डॉ. स्वामीनाथन ने निगरानी पर जोर दिया। उन्होंने संक्रमण से रक्षा करने के लिए मास्क पहनना जारी रखने की सलाह दी।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक