Latur Road Accident News: नौकरी लगी तो दोस्तों को दी थी पार्टी.. घर लौटते वक़्त सभी चार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, पसरा मातम

Latur Road Accident News महाराष्ट्र: पुलिस में नौकरी मिलने का जश्न मनाकर लौट रहे चार दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत

Edited By :  
Modified Date: December 10, 2024 / 09:50 PM IST
,
Published Date: December 10, 2024 7:28 pm IST

Latur Road Accident News: लातूर: महाराष्ट्र के बीड जिले में एक दोस्त के राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) में चयन हो जाने पर जश्न मनाकर लौट रहे चार युवकों की मंगलवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अंबाजोगाई के पास वाघला में एक कार और एक ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से चार युवकों की मौत हो गई।

Read More: महाराष्ट्र में डाले गए वोट और वीवीपैट के मिलान में कोई गड़बड़ी नहीं मिली: निर्वाचन आयोग

एक अधिकारी ने बताया कि करेपुर गांव निवासी अजीम पशमिया शेख (30) का हाल में एसआरपीएफ में चयन हुआ था, इसलिए वह और उसके पांच दोस्त जश्न मनाने के लिए सोमवार रात मंजरसुंभा गए थे। उन्होंने बताया कि मंजरसुंभा से वापस आते समय छत्रपति संभाजीनगर-लातूर रोड पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।

Latur Road Accident News अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में बालाजी शंकर माने (27), दीपक दिलीप सावरे (30) और फारुख बाबू मिया शेख (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऋतिक हनुमंत गायकवाड़ (24) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि अजीम पशमिया शेख एवं मुबारक सत्तार शेख (28) गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

जानें हादसे के बारें में प्वाइंट्स में

प्रश्न 1: लातूर सड़क हादसा कब और कहां हुआ?
लातूर सड़क हादसा मंगलवार तड़के महाराष्ट्र के बीड जिले में अंबाजोगाई के पास वाघला में हुआ। यह हादसा एक कार और ट्रक के बीच टक्कर के कारण हुआ।

प्रश्न 2: लातूर सड़क हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?
इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। तीन की मौके पर ही मृत्यु हुई, जबकि चौथे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा।

Read Also: Job opportunity for fresher: फ्रेसर्स के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौक़ा.. इस विभाग के कंपनियों में निकली 2500 से ज्यादा वेकेंसी, तुरंत करें आवेदन

प्रश्न 3: क्या लातूर सड़क हादसे में कोई घायल हुआ है?
हां, हादसे में अजीम पशमिया शेख और मुबारक सत्तार शेख गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में चल रहा है।

प्रश्न 4: हादसे का कारण क्या था?
लातूर सड़क हादसे का कारण कार और ट्रक की टक्कर बताया गया है। विस्तृत जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

प्रश्न 5: क्या लातूर सड़क हादसे से संबंधित मामला दर्ज किया गया है?
हां, इस घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp