छात्रों से घर के काम कराने के मामले में लातूर आईटीआई की प्रोफेसर निलंबित |

छात्रों से घर के काम कराने के मामले में लातूर आईटीआई की प्रोफेसर निलंबित

छात्रों से घर के काम कराने के मामले में लातूर आईटीआई की प्रोफेसर निलंबित

:   Modified Date:  July 5, 2024 / 01:40 PM IST, Published Date : July 5, 2024/1:40 pm IST

लातूर, पांच जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की एक प्रोफेसर को कुछ छात्रों से अपने घर के काम कराकर उनका कथित तौर पर उत्पीड़न करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

औसा में आईटीआई की प्राचार्य इंदिरा रणभिदकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रोफेसर मनीषा खानापुरे को तीन छात्रों का उत्पीड़न करने के मामले में दो जुलाई को निलंबत कर दिया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परषद के सदस्यों ने पिछले सप्ताह उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया था कि प्रोफेसर ने छात्रों को कम अंक देने की धमकी देकर उनसे घर के काम कराए और शौचालय आदि की सफाई कराई।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें छात्रों को कथित रूप से प्रोफेसर के घर पर कचरा साफ करते हुए देखा जा सकता है।

प्राचार्या ने कहा कि इस मामले में तीन सदस्यों की जांच समिति बनाई गई थी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर प्रोफेसर को निलंबित किया गया।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)