कुणाल कामरा विवाद: शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल और 11 अन्य गिरफ्तार |

कुणाल कामरा विवाद: शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल और 11 अन्य गिरफ्तार

कुणाल कामरा विवाद: शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल और 11 अन्य गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 04:51 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 4:51 pm IST

मुंबई, 24 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा की कथित विवादास्पद टिप्पणी के बाद यहां उनके शो के आयोजन स्थल पर की गई तोड़फोड़ के आरोप में शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल और 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कामरा ने खार इलाके के ‘यूनिकॉन्टिनेंटल होटल’ में स्थित हैबिटैट कॉमेडी क्लब में अपनी प्रस्तुति के दौरान शिंदे का उल्लेख ‘गद्दार’ के तौर पर किया था और उनपर एक पैरोडी गीत भी गाया था।

इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ की। कामरा के शो के आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ करने के एक दिन बाद राहुल कनाल ने सोमवार की सुबह इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह कानून हाथ में लेने का मामला नहीं है। यह विशुद्ध रूप से आत्म-सम्मान की बात है। जब बात बुजुर्गों या देश के सम्मानित नागरिकों की आती है, जब आपके बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है, तो आप उस मानसिकता वाले किसी व्यक्ति को निशाना बनाएंगे।’’

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘अभी तक तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। जब भी आप मुंबई में होंगे, आपको शिवसेना शैली में अच्छा सबक मिलेगा।’

कनाल ने यह दावा किया कि उन्होंने आयोजन स्थल (हैबीटैट सेट) के मालिक से कहा था कि (विवादास्पद शो की मेजबानी को लेकर) उसके खिलाफ छह प्राथमिकियां दर्ज हैं।

खार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 19 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि तोड़फोड़ में शामिल 15-20 की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस उपायुक्त (जोन 9) दीक्षित गेडाम ने बताया कि खार पुलिस थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। एक मामला कुणाल कामरा के खिलाफ और दूसरा विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

भाषा

राखी दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)