किरीट सोमैया की पत्नी ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दाखिल की |

किरीट सोमैया की पत्नी ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दाखिल की

किरीट सोमैया की पत्नी ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दाखिल की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: May 18, 2022 3:24 pm IST

मुंबई, 18 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने बुधवार को यहां एक अदालत में शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दाखिल की है। राउत ने उन पर ‘‘100 करोड़ रुपये के शौचालय घोटाले’’ में शामिल रहने का आरोप लगाया है।

मेधा ने सीवरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल अपनी शिकायत में कहा कि पिछले महीने राउत द्वारा लगाये गये आरोप निराधार और अपमानजनक प्रकृति के हैं।

भाजपा के पूर्व सांसद सोमैया की पत्नी ने कहा कि वह 15 और 16 अप्रैल की खबरें देखकर चकित रह गयीं कि राउत ने उन पर और उनके पति पर मीरा भायंदर नगर निगम के अधिकार क्षेत्र वाले इलाके में कुछ सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण और रख-रखाव को लेकर 100 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल रहने का आरोप लगाया है।

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘मीडिया के सामने दिये गये आरोपी के बयान मानहानि करने वाले हैं। आम जनता के सामने मेरी छवि को खराब करने के लिए बयान दिये गये।’’

मेधा सोमैया ने अदालत से अनुरोध किया कि राउत को नोटिस जारी किया जाए और उनके खिलाफ मानहानि की कार्यवाही शुरू की जाए।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)