मुंबई, चार जनवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी के प्रतिनिधि ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराये जाने संबंधी खबरों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि काम की व्यस्तता के बाद अदाकारा को आराम करने की सलाह दी गई है।
अपनी आगामी फिल्म ‘‘गेम चेंजर’’ के शनिवार को ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में वह शामिल नहीं हुईं, जिसके बाद अभिनेत्री के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आई थीं।
अभिनेत्री के प्रतिनिधि ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कियारा आडवाणी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है क्योंकि वह लगातार काम करती रही हैं।’’
आडवाणी की पिछली फिल्म “सत्यप्रेम की कथा’’ 2023 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ अभिनय किया था।
फिल्म ‘‘गेम चेंजर’’ राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एस शंकर ने किया है। इस फिल्म में कियारा तेलुगु फिल्म अभिनेता राम चरण के साथ फिर से काम किया है। इससे पहले उन्होंने 2019 में आई फिल्म ‘‘विनय विधेया रामा’’ में उनके साथ काम किया था।
फिल्म ‘‘गेम चेंजर’’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
भाषा प्रीति सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र सरपंच हत्या गिरफ्तार दो
1 hour agoनवी मुंबई में बहन को आग लगाने की कोशिश के…
4 hours agoबीड में सरपंच की हत्या: दो फरार आरोपी धुले से…
5 hours agoखबर महाराष्ट्र सरपंच हत्या गिरफ्तार
6 hours ago