सिनेमाघरों में 5 सितंबर को फिर से प्रदर्शित होगी ‘खलनायक’, फिर दिखेगा संजय दत्त का जलवा |

सिनेमाघरों में 5 सितंबर को फिर से प्रदर्शित होगी ‘खलनायक’, फिर दिखेगा संजय दत्त का जलवा

'Khalnayak' to hit theatres again on September 5: उन्होंने बताया कि वे जनता की मांग पर पांच सितंबर को चुनिंदा सिनेमाघरों में ‘‘खलनायक’’ को फिर से रिलीज करेंगे।

Edited By :  
Modified Date: August 23, 2023 / 12:05 AM IST
,
Published Date: August 22, 2023 11:33 pm IST

‘Khalnayak’ to hit theatres again on September 5 : मुंबई, 22 अगस्त । संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म ‘‘खलनायक’’ के 30 साल पूरे होने पर उसे कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जा रहा है।

सुभाष घई के निर्देशन और प्रोडक्शन वाली 1993 में आयी एक्शन-ड्रामा फिल्म के छह अगस्त को 30 साल पूरे हो गए।

घई ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि जाने-माने सितारों से सजी इस फिल्म का चार सितंबर को मुक्ता आर्ट्स और रेडियो नशा ने प्रीमियर रखा है।

उन्होंने बताया कि वे जनता की मांग पर पांच सितंबर को चुनिंदा सिनेमाघरों में ‘‘खलनायक’’ को फिर से रिलीज करेंगे।

घई ने कहा, ‘‘ फिल्म ‘खलनायक’ के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने के साथ मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मुक्ता आर्ट्स इसे फिर से रिलीज करने की तैयारी कर रहा है। तीन दशक पहले हमें दर्शकों से जो प्यार और समर्थन मिला था, वह वाकई जबरदस्त था और ऐसा लगता है कि ‘खलनायक’ के जादू को फिर से बड़े पर्दे पर लाने का यह उचित समय है।’’

घई की चर्चित फिल्मों में ‘‘राम लखन’’, ‘‘परदेस’’, ‘‘ताल’’ आदि शामिल हैं।

read more: ‘जेनरेटिव’ कृत्रिम मेधा का देश में नौकरियों पर पड़ने वाला असर अबतक साफ नहीं: नैसकॉम उपाध्यक्ष

read more:  एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ को पहले दिन 6.69 गुना अभिदान

 

 
Flowers