मुंबई/पुणे : Karan Johar’s name in Bishnoi gang’s list : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक कथित सदस्य सिद्धेश काम्बले उर्फ महाकाल ने जांचकर्ताओं को बताया कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर का नाम उन लोगों की सूची में शामिल था, जिनसे गिरोह जबरन वसूली करना चाहता था। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। हालांकि, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन दावों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। काम्बले, संतोष जाधव का करीबी सहयोगी है जो (जाधव) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में एक संदिग्ध शूटर है तथा हत्या की साजिश से बखूबी अवगत है।
Karan Johar’s name in Bishnoi gang’s list : काम्बले पुणे में पहले से दर्ज एक मामले में जिले की ग्रामीण पुलिस की हिरासत में है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ , पंजाब पुलिस और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के दलों ने मूसेवाला हत्या मामला तथा अभिनेता सलमान खान एवं उनके पिता सलीम खान को इस महीने की शुरूआत में मिले धमकी भरे पत्र के सिलसिले में उससे पूछताछ की है।
यह भी पढ़े : मौसम का बदला मिजाज, कई इलाकों में हो रही तेज बारिश, बिजली व्यवस्था भी प्रभावित
Karan Johar’s name in Bishnoi gang’s list : अधिकारी ने बताया कि जांच दलों के समक्ष दिये अपने बयानों में काम्बले ने मूसेवाला हत्या कांड की साजिश के बारे में कई सूचनाओं का खुलासा किया है तथा उसने जाधव और नागनाथ सूर्यवंशी को हत्या में संलिप्त बताया। अधिकारी ने कहा कि उसने बिश्नोई गिरोह की भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि गिरोह ने जौहर को धमकी देकर उनसे कथित तौर पर करीब पांच करोड़़ रुपये की जबरन वसूली करने की साजिश रची थी।
यह भी पढ़े : RPF, GRP और रायपुर पुलिस की हुई बैठक, स्टेशन से लगे थानों को किया गया अलर्ट
Karan Johar’s name in Bishnoi gang’s list : काम्बले के बयान के मुताबिक, कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के भाई विक्रम बराड़ ने इस बारे में उससे इंस्टाग्राम और सिग्नल ऐप पर चर्चा की थी। अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त एक महिला और सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ की बेअदबी करने वाला एक चिकित्सक का नाम भी सूची में शामिल था। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी अब भी काम्बले के दावों का सत्यापन कर रहे हैं।
जालना में चीनी मिल के सल्फर टैंक में विस्फोट से…
4 hours agoस्कूली बच्चों को ले जा रही बस सोलापुर में पलटी,…
15 hours agoनागपुर में छात्रों को सहपाठी को पेन चुभोने के लिए…
15 hours ago