शिवाजी महाराज के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर पत्रकार प्रशांत कोरटकर गिरफ्तार |

शिवाजी महाराज के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर पत्रकार प्रशांत कोरटकर गिरफ्तार

शिवाजी महाराज के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर पत्रकार प्रशांत कोरटकर गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 06:32 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 6:32 pm IST

मुंबई, 24 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस ने सोमवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके बेटे छत्रपति संभाजी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में उसने नागपुर के पत्रकार प्रशांत कोरटकर को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बताया, “कोरटकर को तेलंगाना से हिरासत में लिया गया और उसे महाराष्ट्र लाया जा रहा है।”

सत्रहवीं सदी के मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके बेटे छत्रपति संभाजी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कोरटकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

कोरटकर ने अग्रिम जमानत का अनुरोध करते हुए बम्बई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।

पुलिस ने बताया कि पत्रकार पर कोल्हापुर के इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को धमकाने और कथित तौर पर सांप्रदायिक दुश्मनी भड़काने वाली भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप है।

पुलिस के मुताबिक, कोरटकर और सावंत के बीच एक ऑडियो बातचीत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। बातचीत के दौरान पत्रकार ने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

कोरटकर ने आरोपों से इनकार करते हुए दोहराया कि उनके फोन हैक कर लिया गया था और ऑडियो से छेड़छाड़ की गई थी।

पत्रकार ने अग्रिम जमानत का अनुरोध करते हुए इस बात का भी उल्लेख किया कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।

सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कोरटकर के साथ उनकी बातचीत का ब्योरा था।

कोरटकर ने कहा था कि प्राथमिकी दर्ज करने से पहले वीडियो जारी करने का सावंत का फैसला सांप्रदायिक तनाव को भड़काने और शांति भंग करने के इरादे से किया गया था।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को उन आरोपों का खंडन किया कि पुलिस कोरटकर को बचा रही है, जो उनके गृह नगर नागपुर में रहते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा था, “पुलिस उनकी (कोरटकर की) तलाश कर रही है और वह जहां भी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)