मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) बम्बई उच्च न्यायालय ने कहा कि ब्रिटिश बैंड ‘कोल्डप्ले’ के संगीत समारोह के टिकटों की बिक्री में गड़बड़ी को लेकर चिंता जाहिर करने वाली याचिका महत्वपूर्ण है, लेकिन इस विषय में महाराष्ट्र सरकार को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति अमित बोरकर की खंडपीठ ने कहा कि वकील अमित व्यास द्वारा दायर याचिका वास्तव में प्रमुख आयोजनों के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री को विनियमित करने और उसकी निगरानी के महत्व को उजागर करती है। विशेष तौर पर कालाबाजारी, धोखाधड़ी और राजस्व हानि के आरोपों का समाधान किया जाना चाहिए।
उच्च न्यायलय ने कहा, “हालांकि, कोई भी विधायी या नीतिगत पहल संवैधानिक व वैधानिक योजना के तहत सक्षम अधिकारियों द्वारा ही शुरू की जानी चाहिए।”
न्यायालय ने कहा कि ऑनलाइन टिकट बिक्री के मुद्दों के समाधान के लिए प्रभावी कानून, नियम और विनियमन बनाने या उनमें संशोधन करने का अधिकार उपयुक्त विधायिका या कार्यपालिका को है।
पीठ ने 10 जनवरी को याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि इसमें उठाए गए मुद्दे विधायी क्षेत्र से संबंधित हैं और इसलिए न्यायालय इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
ब्रिटिश रॉक बैंड अपने ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ के हिस्से के रूप में 18, 19 और 21 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीन संगीत समारोह का आयोजन करेगा।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सैफ अली खान पर हमला: हमलावर ने भागने के लिए…
36 mins agoखबर सैफ हमलावर तस्वीर तीन
1 hour agoखबर सैफ हमलावर तस्वीर दो
1 hour ago