मुंबई, 16 जुलाई (भाषा) एक आईपीएस अधिकारी के पति पुरूषोत्तम चव्हाण ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर देश-विदेश में 11 करोड़ रुपये के काले धन को सफेद में बदला।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 263 करोड़ रुपये के कथित आयकर रिफंड ठगी मामले में एक विशेष अदालत में दाखिल किये गये एक पूरक आरोप पत्र में यह दावा किया है।
संघीय धनशोधन रोधक एजेंसी (ईडी) के अनुसार पूर्व आयकर अधिकारी एवं मुख्य आरोपी तानाजी अधिकारी अपराध की कमाई से शानदार जिंदगी जीते थे और उन्होंने भारत में विभिन्न स्थानों पर परिसंपत्तियां बनायीं।
यह मामला आयकर विभाग से फर्जी तरीके से कथित रूप से 263.5 करोड़ रुपये के टीडीएस रिफंड तैयार करने और जारी करने से जुड़ा मामला है।
चव्हाण को मई में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में अन्य आरोपी पूर्व आयकर अधिकारी तानाजी मंडल अधिकारी, भूषण पाटिल, राजेश शेट्टी और राजेश बातरेजा हैं।
निदेशालय ने हाल में मुबई में एक पीएमएलए अदालत में आईपीएस अधिकारी के पति समेत छह लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है।
भाषा
राजकुमार वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिवाली के मौके पर भवन को जगमग करने पर दो…
3 hours ago