गोवा में आईपीएस अधिकारी ने यूट्यूबर और उसकी प्रेमिका को डूबने से बचाया |

गोवा में आईपीएस अधिकारी ने यूट्यूबर और उसकी प्रेमिका को डूबने से बचाया

गोवा में आईपीएस अधिकारी ने यूट्यूबर और उसकी प्रेमिका को डूबने से बचाया

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 08:34 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 8:34 pm IST

मुंबई, 26 दिसंबर (भाषा) यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा है कि वह और उनकी प्रेमिका क्रिसमस की शाम गोवा में समुद्र में तेज बहाव में बह गए थे, लेकिन एक अन्य जोड़े ने उन्हें डूबने से बचा लिया।

सोशल मीडिया पर ‘बीयर बाइसेप्स’ के नाम से मशहूर रणवीर ने बुधवार शाम इंस्टाग्राम पर इस घटना की जानकारी साझा की। उन्होंने खुद और प्रेमिका की जान बचाने के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और उनकी भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी पत्नी का आभार जताया।

रणवीर ने कहा, “हम अब पूरी तरह से ठीक हैं। लेकिन कल शाम छह बजे के आसपास मैं और मेरी प्रेमिका थोड़ी मुश्किल में फंस गए, जिससे एक अन्य जोड़े ने हमें बचाया। हम दोनों को खुले समुद्र में तैरना पसंद है। मैं यह तब से कर रहा हूं, जब मैं बच्चा था। लेकिन कल हम पानी के तेज बहाव में बह गए।”

उन्होंने कहा, “मेरे साथ पहले भी ऐसा हो चुका है, लेकिन तब मेरे साथ कोई और नहीं था। अकेले तैरकर बाहर निकलना आसान है। किसी को अपने साथ बाहर निकालना बहुत कठिन है। 5-10 मिनट के संघर्ष के बाद हमने मदद के लिए आवाज लगाई। पास में तैर रहे पांच लोगों के परिवार ने हमें बचा लिया।”

रणवीर ने कहा कि इस घटना ने उनके होश उड़ा दिए, लेकिन वह उन्हें बचाने वाले लोगों के आभारी हैं। उन्होंने कहा, “पूरी घटना के दौरान हमें महसूस हुआ कि ईश्वर हमारी रक्षा कर रहा है।”

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)