मुंबई, नौ सितंबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नेता विजय वडेट्टीवार ने सोमवार को दावा किया कि एक आंतरिक सर्वेक्षण के अनुसार उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में 85 सीट मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में रैलियां करने का अनुरोध किया है ताकि कांग्रेस को और मजबूती मिल सके।
विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘सभी दल इस तरह के सर्वेक्षण करते हैं। हमारे सर्वेक्षण में 150 सीट को शामिल किया गया है जिसमें हमें 85 सीट जीतते हुए दिखाया गया है। महा विकास आघाडी एक साथ लड़ेगी और महाराष्ट्र के लोगों के लिए सुशासन सुनिश्चित करेगी।’’
महा विकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।
कांग्रेस इस लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र की 48 में से 13 सीट जीतने में सफल रही और एमवीए को (एक बागी कांग्रेस नेता द्वारा जीती गई सांगली की सीट समेत) कुल 31 सीट मिलीं। सत्तारूढ़ गठबंधन को सिर्फ 17 सीट मिलीं।
महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए नवंबर में चुनाव होने की संभावना है।
भाषा सिम्मी माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एमवीए विधानसभा चुनाव में हार से अब तक नहीं उबर…
40 mins agoखबर महाराष्ट्र सरपंच हत्या मकोका
53 mins ago