मुंबई, 14 जनवरी भाषा) इंडिगो की गोवा-मुंबई उड़ान में सोमवार शाम को बम रखे होने की धमकी मिली, जो बाद में सुरक्षा जांच के पश्चात झूठी निकली।
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उड़ान 6ई 5101 के विमान को अलग ले जा गया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से नीचे उतारा गया।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी मानक परिचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया और संबंधित अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद विमान को टर्मिनल पर वापस भेज दिया गया।’’
एयरलाइन ने यात्रियों की संख्या का खुलासा नहीं किया।
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विमान में एक नोट मिला था, जिसमें बम की धमकी का संदेश था।
अधिकारी ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल की घोषणा कर दी गई थी, जिसे रात 11.30 बजे वापस ले लिया गया। उन्होंने बताया कि धमकी झूठी निकली।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गृह मंत्री के पद की मर्यादा बनाए रखें: शाह की…
2 hours agoमहाराष्ट्र : अटल सेतु से एक वर्ष में हर दिन…
5 hours ago