मुंबई, आठ अप्रैल (भाषा) निजी विमानन कंपनी इंडिगो की जयपुर से मुंबई जा रही उड़ान में बम की धमकी भरा नोट छोड़ने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मंगलवार को यहां प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस विमान में 225 यात्री सवार थे। विमान सोमवार रात 8:50 बजे मुंबई में सुरक्षित रूप से उतरा था और जांच करने पर पता चला कि बम की धमकी मात्र एक अफवाह थी।
हवाई अड्डा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम 7.05 बजे विमान के उड़ान भरने के करीब 20 मिनट बाद चालक दल के एक सदस्य को शौचालय में एक नोट मिला, जिसमें लिखा था, ‘‘इसे खोलो… आपके लिए तोहफा, बम आप लोगों का इंतजार कर रहा है, यह कोई मजाक नहीं है।’’
उन्होंने बताया कि विमान के मुंबई में उतरने के बाद इसे गहन जांच के लिए एक दूरस्थ स्थान पर ले जाया गया, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
हवाई अड्डा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (लापरवाही या लापरवाही से जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कार्य), 351 (4) (पहचान छिपाकर आपराधिक धमकी) और 353 (1) (बी) (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
प्रीति प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)