ठाणे में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के मुद्दों पर विचार के लिए स्वतंत्र प्रकोष्ठ की होगी स्थापना |

ठाणे में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के मुद्दों पर विचार के लिए स्वतंत्र प्रकोष्ठ की होगी स्थापना

ठाणे में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के मुद्दों पर विचार के लिए स्वतंत्र प्रकोष्ठ की होगी स्थापना

:   Modified Date:  October 20, 2024 / 01:45 PM IST, Published Date : October 20, 2024/1:45 pm IST

ठाणे, 20 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान एवं जरूरतें पूरी करने के लिए एक स्वतंत्र प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी। ठाणे के पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने यह जानकारी दी।

आशुतोष डुंबरे ने यहां शनिवार को सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की एक सभा को संबोधित करते हुए पुलिस बल में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की और उन्हें संगठन की ‘संपत्ति’ करार दिया।

उन्होंने पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन में हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अधिकारियों के लंबित मुद्दों पर का निपटाया गया। इन मुद्दों में सेवानिवृत्ति लाभ, पेंशन, चिकित्सा सुविधाएं, आवास और उनके बच्चों के लिए रोजगार के अवसरों से संबंधित मुद्दे शामिल हैं।

एक अधिकारी के अनुसार, यह निर्णय लिया गया कि इन मामलों को तत्परता से निपटाया जाएगा।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)