मुंबई, 18 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जलगांव शहर में एक निर्दलीय उम्मीदवार के आवास पर एक अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को कथित तौर पर गोलीबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और आरोपी की पहचान करने तथा उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
जलगांव पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावर ने शेरा नाका में रहने वाले निर्दलीय उम्मीदवार शेख अहमद हुसैन गुलाम हुसैन के घर पर कथित तौर पर तीन बार गोली चलाई।
उसने बताया कि सोमवार तड़के चार बजे यह घटना हुई और पुलिस हमलावर की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक सूचना के आधार पर एमआईडीसी पुलिस थाने में अज्ञात हमलावर के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा प्रीति मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पत्नी को परेशान करने और उसे तीन बार तलाक कह…
35 mins agoहम आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे…
2 hours ago