जलगांव, 20 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि चार साल पहले उनकी बेटी के साथ भागकर शादी करने के कारण उसके ससुराल वाले उससे रंजिश रखते थे।
पुलिस ने बताया कि हमले के सिलसिले में अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि जलगांव के पिंपराला हुडको क्षेत्र में मुकेश रमेश शिरसाठ पर चाकू और गंडासे से हमला किया गया। इस क्रूर हमले में उनके सात रिश्तेदार घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि मुकेश ने उसी इलाके की पूजा के साथ भागकर उसके परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी।
उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह जब वह अपनी दुकान पर जाने के लिए घर से निकल रहा था, तो उसके ससुराल वालों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि जब उसके भाई, चाचा, चाची और तीन चचेरे भाइयों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन पर भी हमला किया गया।
मुकेश के परिवार में माता-पिता, पत्नी, भाई और एक बेटी हैं।
पुलिस ने बताया कि मुकेश के साले समेत नौ लोगों के खिलाफ रामानंदनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पूजा ने कहा कि उनके पति की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मुकेश के चाचा नीलकंठ शिरसाठ ने कहा कि उसके ससुराल वाले पिछले चार सालों से बदला लेने के मौके की तलाश में थे।
भाषा प्रशांत माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जगन को कठपुतली की तरह इस्तेमाल करने के बाद शाह…
3 hours agoसैफ पर हमला: टीवी पर अपनी तस्वीर आने के बाद…
3 hours ago