ठाणे, रायगढ़ में अवैध शराब इकाइयों पर छापेमारी, 31 लाख रुपये से अधिक मूल्य का माल किया गया नष्ट |

ठाणे, रायगढ़ में अवैध शराब इकाइयों पर छापेमारी, 31 लाख रुपये से अधिक मूल्य का माल किया गया नष्ट

ठाणे, रायगढ़ में अवैध शराब इकाइयों पर छापेमारी, 31 लाख रुपये से अधिक मूल्य का माल किया गया नष्ट

:   Modified Date:  June 24, 2024 / 11:31 AM IST, Published Date : June 24, 2024/11:31 am IST

ठाणे, 24 जून (भाषा) महाराष्ट्र के आबकारी विभाग ने ठाणे और रायगढ़ जिलों में कई अवैध शराब निर्माण केंद्रों पर छापा मारा तथा 31 लाख रुपये से अधिक मूल्य की शराब और अन्य सामग्री को नष्ट किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ठाणे जिला सूचना कार्यालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य आबकारी आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने शनिवार को इस कार्रवाई का नेतृत्व किया। इस अभियान में लगभग 130 कर्मी शामिल रहे और इसके साथ-साथ कुछ स्थानों पर छापेमारी के लिए नावों का भी इस्तेमाल किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि छापा मारने वाली आबकारी टीम ने लगभग 600 लीटर शराब, 69,000 लीटर से अधिक रसायन और अन्य सामग्री के साथ-साथ कुछ भट्टियों को भी नष्ट कर दिया।

इसमें बताया गया कि महाराष्ट्र मद्यनिषेध अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत 30 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

भाषा

स्वाती राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)