ठाणे, आठ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 15 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच ठाणे जिले में अधिकारियों ने 13.26 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री जब्त की है, जिसमें शराब, मादक पदार्थ और मुफ्त में दिया गया सामान शामिल है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार ठाणे के जिलाधिकारी अशोक शिंगारे ने बुधवार को विशेष पर्यवेक्षक (व्यय) बी आर बालाकृष्णन के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि जब्ती के संबंध में कुल 209 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
शिंगारे ने ठाणे जिले में आगामी चुनावों से जुड़े प्रमुख आंकड़ों पर एक विवरण साझा किया, जिसमें 18 विधानसभा क्षेत्रों में 72,29,339 मतदाता हैं। इनमें से 22,82,882 महिलाएं हैं और 1,415 ‘थर्ड जेंडर’ श्रेणी से हैं।
जिले में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 1,72,981 मतदाता, 38,149 दिव्यांग मतदाता जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु के 56,976 मतदाता हैं।
शिंगारे ने बताया कि जिले में चुनाव प्रक्रिया के लिए कुल 30,868 कर्मचारी तैनात किये जायेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
भाषा
योगेश नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भाषा, धर्म, जाति और पंथ की बाधाओं को पार करके…
11 hours agoआदित्य ने फडणवीस से शहरों को राजनीतिक बैनर से मुक्त…
12 hours agoमहाराष्ट्र के कल्याण से अपहृत लड़की का शव बरामद
13 hours ago