मुंबई, 26 मार्च (भाषा) भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) मुंबई ने बुधवार को कहा कि उसने 2025 बैच के छात्रों का 100 फीसदी प्लेसमेंट सुनिश्चित किया है, जिसमें सर्वाधिक पैकेज 47.5 लाख रुपये सालाना है।
आईआईएम मुंबई के निदेशक प्रोफेसर मनोज तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष छात्रों को मिले नौकरी के प्रस्तावों में 10 फीसदी से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि औसत वेतन पैकेज में पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
तिवारी ने कहा कि प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 198 कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें बैच के शीर्ष 10 प्रतिशत छात्र 47.5 लाख रुपये का औसत सालाना पैकेज हासिल करने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि शीर्ष 20 प्रतिशत और शीर्ष 50 प्रतिशत छात्रों को क्रमशः 41.2 लाख रुपये और 34.1 लाख रुपये सालाना का औसत पैकेज मिला।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)