नागपुर, आठ अगस्त (भाषा) विश्व हिंदू परिषद के एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत जबतक हिंदू बहुल रहेगा तब तक देश में बांग्लादेश जैसी अशांति और जन विद्रोह की स्थिति पैदा नहीं होगी।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विहिप (गोवा एवं महाराष्ट्र) के क्षेत्रीय सचिव गोविंद शेंडे ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति के बीच वहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है।
शेंडे ने कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी तत्वों की मौजूदगी के कारण हिंदुओं की दुकानें, कार्यालय, घर और मंदिर सुरक्षित नहीं हैं।
विहिप नेता ने विश्व समुदाय से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देकर देश छोड़ने के बाद से जारी हिंसा में कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई है और हसीना की अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई है।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई के कुर्ला में एक होटल में आग लगी, कोई…
3 hours agoखबर महाराष्ट्र भाजपा नियुक्ति
3 hours ago