प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर के पिता दिलीप को मिली अग्रिम जमानत |

प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर के पिता दिलीप को मिली अग्रिम जमानत

प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर के पिता दिलीप को मिली अग्रिम जमानत

:   Modified Date:  July 27, 2024 / 12:14 AM IST, Published Date : July 27, 2024/12:14 am IST

पुणे, 26 जुलाई (भाषा) विवादों में घिरीं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को शुक्रवार को पुणे की एक सत्र अदालत ने भूमि विवाद में किसानों को बंदूक से धमकाने से संबंधित मामले में अग्रिम जमानत दे दी।

इस मामले में खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल एक वीडियो सार्वजनिक हुआ था जिसमें मनोरमा खेडकर बहस के दौरान बंदूक लहराते दिखाई दे रही थीं,इसके बाद मामला दर्ज किया गया था।

अधिवक्ता सुधीर शाह ने बताया कि अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि हत्या के प्रयास का आरोप मनोरमा खेडकर पर है दिलीप खेडकर पर नहीं।

उन्होंने कहा कि दिलीप खेडकर के खिलाफ अपराध जमानती प्रकृति के हैं।

अधिवक्ता ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए एन मारे ने इस शर्त के साथ जमानत दी कि दिलीप खेडकर मामले में गवाहों से संपर्क नहीं करेंगे, उन्हें प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे और जांच एजेंसी के साथ सहयोग करेंगे।

भाषा शोभना संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)