मैं ‘रक्त संबंधी’ मांग का विरोध करता हूं लेकिन ओबीसी का समर्थन करता हूं: वीबीए प्रमुख आंबेडकर |

मैं ‘रक्त संबंधी’ मांग का विरोध करता हूं लेकिन ओबीसी का समर्थन करता हूं: वीबीए प्रमुख आंबेडकर

मैं ‘रक्त संबंधी’ मांग का विरोध करता हूं लेकिन ओबीसी का समर्थन करता हूं: वीबीए प्रमुख आंबेडकर

:   Modified Date:  July 27, 2024 / 01:12 AM IST, Published Date : July 27, 2024/1:12 am IST

कोल्हापुर, 26 जुलाई (भाषा) वंचित बहुजन अघाडी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने शुक्रवार को कहा कि वह मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे की ‘रक्त संबंधी’ मांग का विरोध करते हैं।

जरांगे महाराष्ट्र सरकार की ‘रक्त संबंधी’ (जन्म और विवाह के आधार पर रिश्तेदार) अधिसूचना को लागू करने की मांग कर रहे हैं ताकि मराठों को कुनबियों की श्रेणी के तहत आरक्षण मिल सके, जो अन्य पिछड़ा वर्ग का हिस्सा हैं।

कोल्हापुर में संवाददाताओं से बात करते हुए आंबेडकर ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को टिकट नहीं मिला, जबकि 31 कुनबी-मराठा उम्मीदवार सांसद चुने गए। ओबीसी को अब लगता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है। इसलिए ओबीसी की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए हम ‘रक्त संबंध’ की मांग का पूरी तरह से विरोध करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि ‘रक्त संबंध’ की मांग ‘कोटे में मिलावट’ के समान है और अदालतों ने अतीत में इसके खिलाफ फैसले दिए हैं।

भाषा संतोष शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)