Gunny bags worth lakhs of rupees burnt due to fire in gunny godown
ठाणे: huge fire in the warehouse महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार को तड़के एक गोदाम में आग लग गई। गोदाम में प्लास्टिक और होर्डिंग के लिए सामग्री रखी गई थी जो जल गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Read More: ‘मन की बात’ नहीं ये है ‘फालतू की बात’, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने दिया बड़ा बयान
huge fire in the warehouse ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि हादसा मुंब्रा के कौसा इलाके में हुआ जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी के मुताबिक, गोदाम में आग सुबह करीब पांच बजकर 10 मिनट पर लगी।
उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियों और पानी के टैंकरों को मौके पर भेजा गया और करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।