प्रधानमंत्री मोदी के 74वें जन्मदिन पर हृदयनाथ मंगेशकर ने गाना जारी किया |

प्रधानमंत्री मोदी के 74वें जन्मदिन पर हृदयनाथ मंगेशकर ने गाना जारी किया

प्रधानमंत्री मोदी के 74वें जन्मदिन पर हृदयनाथ मंगेशकर ने गाना जारी किया

:   Modified Date:  September 17, 2024 / 09:40 PM IST, Published Date : September 17, 2024/9:40 pm IST

मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) मशहूर संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर “विश्वशांति दूत-वसुधैव कुटुंबकम” गाना जारी किया।

मोदी सरकार की उपलब्धियों का जश्न मनाने के इरादे से तैयार किए गए इस गाने को शंकर महादेवन ने आवाज दी है और रूपकुमार राठौड़ ने संगीतबद्ध किया है। गाने के बोल कवि दीपक वाजे ने लिखे हैं।

मुंबई में संवाददाताओं से मुखातिब मंगेशकर ने कहा, “पुराणों में लिखा है कि जो व्यक्ति सबको आश्रय देता है और भूत, भविष्य को स्थिर करके वर्तमान में चलता है, वह धनवान होने के साथ योगी भी होता है।”

उन्होंने कहा, “नरेन्द्र मोदी ने 10 साल तक इसे वास्तव में चरितार्थ किया और मुझे विश्वास है कि वह अगले 20-30 साल तक भी ऐसा ही करते रहेंगे। उन्होंने जो काम किया है, उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।”

भाषा पारुल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers