महाराष्ट्र : हिंगोली में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं |

महाराष्ट्र : हिंगोली में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र : हिंगोली में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  January 8, 2023 / 11:59 AM IST, Published Date : January 8, 2023/11:59 am IST

हिंगोली, आठ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अभी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट किया कि भूकंप के झटके सुबह साढ़े चार बजे महसूस किए गए और भूकंप जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था।

हिंगोली, लातूर जिले के किल्लारी से करीब 250 किलोमीटर दूर है। लातूर में 30 सितंबर 1993 को आए विनाशकारी भूंकप में करीब 10,000 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे।

भाषा गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)