मुंबई, नौ नवंबर (भाषा) उत्तरी मुंबई के मालवणी से शनिवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और कथित तौर पर उनके पास से 2.37 करोड़ रुपये की कीमत की 594 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग मूलरूप से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के निवासी हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘उन्हें स्वापक रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने पकड़ा है। उनके तस्करी नेटवर्क की भी पड़ताल की जा रही है।’’
पुलिस के अनुसार, इस साल स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत 68 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 146 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
भाषा खारी रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आप और कांग्रेस को पता होना चाहिए कि उनका असली…
3 hours agoतलोजा जेल के अफसरों ने गोलीबारी के आरोपी की जेल…
4 hours ago