पुणेः Helicopter Crashed in Pune महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास से उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद वह हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों ने हिंजेवाडी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस और मेडिकल टीम रवाना कर दी गई है।
Helicopter Crashed in Pune मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बावधन इलाके के केके राव पहाड़ी इलाके में सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच की है। पहाड़ी के आसपास कोहरा था, जिसके कारण हादसे की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इससे तीनों शव बुरी तरह जल गए। हेलिकॉप्टर सरकारी था या प्राइवेट, यह अभी पता नहीं चला है। मृतकों की भी पहचान नहीं हो सकी है।
बता दें कि पुणे में 40 दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है। इससे पहले 24 अगस्त को पुणे के पौड इलाके में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। यह हेलिकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद जा रहा था। इसमें पायलट और तीन यात्री सवार थे। हादसे में पायलट जख्मी हुआ था। बाकी तीनों लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई थीं।
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
2 hours agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
2 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
2 hours agoखबर महाराष्ट्र विभाग पांच
2 hours agoखबर महाराष्ट्र विभाग चार
2 hours ago