आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 से 29 नवंबर तक भारी बारिश का अनुमान |

आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 से 29 नवंबर तक भारी बारिश का अनुमान

आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 से 29 नवंबर तक भारी बारिश का अनुमान

:   Modified Date:  November 25, 2024 / 06:23 PM IST, Published Date : November 25, 2024/6:23 pm IST

अमरावती, 25 नवंबर (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 से 29 नवंबर तक चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है।

आईएमडी ने सोमवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी के समुद्र में एक अवदाब (डिप्रेशन) के प्रभाव के कारण भारी बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग ने मंगलवार से शुक्रवार तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा 29 नवंबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी) और यनम क्षेत्र में भी बारिश के आसार हैं।

आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कल (रविवार) बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग और समीपवर्ती पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के मध्य क्षेत्रों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और तीव्र होकर अवदाब में बदल गया है।’’

आईएमडी ने भारी बारिश के अलावा 27 से 29 नवंबर तक राज्यभर में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान जताया है और यह एससीएपी और रायलसीमा तक सीमित रहेगी।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)