Food poisoning in school

Food poisoning in school : बिस्किट खाने से बिगड़ी स्कूल के 250 बच्चों की तबीयत, अस्पताल में दाखिल, प्रशासन में मचा हड़कंप

Food poisoning in school : स्कूल में बिस्किट खाने के बाद करीब 250 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग।

Edited By :   Modified Date:  August 18, 2024 / 04:57 PM IST, Published Date : August 18, 2024/4:57 pm IST

महाराष्ट्र : Food poisoning in school महाराष्ट्र के संभाजीनगर के स्कूल में बच्चों को पूरक आहार में बिस्किट दिया गया था। बिस्किट खाने के बाद करीब 250 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। फिर सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं 7-8 बच्चों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को संभाजीनगर के पैठण तहसील के केकत जलगांव के जिला परिषद स्कूल में करीब 80 की तबीयत अचानक खराब हो गई। बताया जा रहा है कि सभी बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में बिस्किट दिया गया और बिस्किट खाने के बाद बच्चों को उल्टियां होने लगी एवं कुछ देर बाद करीब-करीब सभी बच्चों की तबीयत खराब होने लगी। बच्चों में फूड प्वाइजनिंग की शिकायत मिलने के बाद वहां के सरपंच और शिक्षकों व ग्रामीणों की मदद से छात्र-छात्राओं को पाचोड़ ग्रामीण अस्पताल भेजा गया।

शिक्षकों ने पूरक आहार में बिस्किट वितरण किया था

Food poisoning in school बताया जा रहा है कि शनिवार को हॉफ डे होने की वजह से बच्चे सुबह 8 बजे स्कूल आए और करीब साढ़े आठ बजे बच्चों को शिक्षकों ने पूरक आहार के रूप में बिस्किट वितरित किया। इसके बाद पहली से लेकर सातवीं कक्षा तक के करीब 257 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जबकि केकत जलगांव के जिला परिषद विद्यालय में कुल 296 बच्चे अध्ययनरत हैं। मौके पर पहुंचे विद्यार्थियों के परिजनों ने मामले पर रोष जताया है।

Read More : Raksha Bandhan Shubh Muhurat : रक्षा बंधन पर भद्रा का साया, भाई की कलाई पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त जानें यहां

सांसद संदीपान भुमरे बच्चों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे

अस्पताल के डॉक्टर बाबा साहेब घुगे ने जानकारी दिया कि जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय में बिस्किट खाने से 257 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हो गया था। इनमे से 250 बच्चों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। रविवार की सुबह 7 छात्रों की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। इस कारण सभी 7 छात्रों को इलाज के लिए छत्रपति संभाजीनगर सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं छत्रपति संभाजीनगर के सांसद संदीपान भुमरे रविवार को सुबह बच्चों को देखने सिविल अस्पताल पहुंचे तथा बच्चों के परिजनों से भी बातचीत की। साथ ही सांसद ने डॉक्टर से बच्चों के सेहत की जानकारी ली। जिसके बाद डॉक्टर ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं बच्चों की हालत ठीक है।

Read More : Pakistani Hindu Indian Citizenship: नहीं काम आया कांग्रेस का विरोध.. मोदी सरकार ने दी 188 पाकिस्तानी हिन्दुओं को भारत की नागरिकता

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp