Hanuman Chalisa controversy: Rana couple got relief from court

हनुमान चालीसा विवाद : राणा दंपति को कोर्ट से मिली राहत, मंजूर हुई अग्रिम जमानत याचिका

मुंबई : Hanuman Chalisa controversy : मुंबई की एक विशेष अदालत ने हनुमान चालीसा विवाद में पुलिस को गिरफ्तारी से रोकने से संबंधित दूसरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: July 5, 2022 8:31 pm IST

मुंबई : Hanuman Chalisa controversy : मुंबई की एक विशेष अदालत ने हनुमान चालीसा विवाद में पुलिस को गिरफ्तारी से रोकने से संबंधित दूसरी प्राथमिकी में लोकसभा की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की अग्रिम जमानत याचिका मंगलवार को मंजूर कर ली।

यह भी पढ़े : EPFO: आपके PF एकाउंट में इस तारीख को आएगा ब्याज का पैसा, इन चार तरीकों से चेक करें बैलेंस 

विशेष न्यायाधीश ने मंजूर की राणा दंपति की अग्रिम जमानत याचिका

Hanuman Chalisa controversy : विशेष न्यायाधीश आर. एन. रोकड़े ने राणा दंपति की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली। दूसरी प्राथमिकी खार पुलिस ने दर्ज की थी जिसमें राणा दंपती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (सरकारी कर्मचारी को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला करने या आपराधिक तरीके से बल प्रयोग करने) के तहत आरोप हैं।

यह भी पढ़े : दिव्यांग यात्रियों को परेशानी से मिलेगा छुटकारा, 20 हवाईअड्डों पर शुरू की गई ‘एंबुलिफ्ट’ की सर्विस 

राणा दंपति को 23 अप्रैल को किया गया था गिरफ्तार

Hanuman Chalisa controversy : राणा दंपति को तत्कालीन मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और मुंबई पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत आरोपित किया गया था। दोनों अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं।

Read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers