पीडीएस गेहूं या पानी के प्रदूषण से नहीं जुड़ी हैं बुलढाणा में बाल झड़ने की घटनाएं : मंत्री |

पीडीएस गेहूं या पानी के प्रदूषण से नहीं जुड़ी हैं बुलढाणा में बाल झड़ने की घटनाएं : मंत्री

पीडीएस गेहूं या पानी के प्रदूषण से नहीं जुड़ी हैं बुलढाणा में बाल झड़ने की घटनाएं : मंत्री

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 08:46 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 8:46 pm IST

मुंबई, 20 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में पिछले साल दिसंबर और इस साल जनवरी में अचानक बाल झड़ने की सामने आई घटनाएं जन वितरण प्रणाली की दुकानों से दिये गए गेहूं के सेवन से जुड़ी नहीं हैं और न ही ऐसा प्रतीत होता है कि इसका कारण पानी का दूषित होना है। राज्य की मंत्री मेघना बोर्डिकर ने बृहस्पतिवार को यह दावा किया।

जन स्वास्थ्य मामलों की राज्य मंत्री बोर्डिकर ने विधान परिषद में अल्पकालिक चर्चा के दौरान विधान पार्षद (एमएलसी) सत्यजीत तांबे द्वारा उठाए गए प्रश्न का उत्तर दे रही थीं। इस चर्चा में किशोर दराडे और विक्रम काले ने भी हिस्सा लिया।

बोर्डिकर ने कहा, ‘‘बुलढाणा के शेगांव तालुका के विभिन्न गांवों में बाल झड़ने की समस्या गंभीर है। सभी प्रभावित गांवों में सर्वेक्षण किया गया है और पानी, मिट्टी, रक्त और गेहूं के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। इन नमूनों को विश्लेषण के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर)को भेजा गया है। आईसीएमआर की रिपोर्ट आने के बाद बाल झड़ने के सही कारण का पता चल सकेगा। उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’’

मंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार नियमित रूप से शिवभोजन और मध्याह्न भोजन सहित विभिन्न खाद्य वितरण योजनाओं को लागू करती है, जिससे खाद्यान्न की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाती है।

बोर्डिकर ने कहा, ‘‘हम इन योजनाओं के माध्यम से वितरित भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निगरानी तंत्र को मजबूत कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, आश्रम विद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में मध्याह्न भोजन कार्यक्रमों के लिए सख्त स्वच्छता निर्देश जारी किए गए हैं। स्वच्छता मानकों को बनाए रखने में किसी भी तरह की लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

उल्लेखनीय है कि कुछ विशेषज्ञों ने अचानक बाल झड़ने का कारण पंजाब और हरियाणा से खरीदे गए और स्थानीय राशन की दुकानों से वितरित किए गए गेहूं में सेलेनियम की उच्च मात्रा को बताया था।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)