भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों से बातचीत के बाद विधायक दल का नेता चुना जाएगा: रूपाणी |

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों से बातचीत के बाद विधायक दल का नेता चुना जाएगा: रूपाणी

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों से बातचीत के बाद विधायक दल का नेता चुना जाएगा: रूपाणी

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2024 / 12:36 AM IST
Published Date: December 4, 2024 12:36 am IST

मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) भाजपा की ओर से महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए बनाए गये दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों में से एक गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बातचीत करने के बाद ही विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बुधवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक के लिए आज देर शाम मुंबई पहुंचे रूपाणी ने बताया कि यदि सभी की सहमति बनी तो किसी एक ही व्यक्ति को नाम विधायक दल के नेता के लिये चुना जाएगा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हुए थे। इस चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन ने 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट पर जीत दर्ज की थी। भाजपा ने 132 सीट पर जीत हासिल की जबकि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना को 57 और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को 41 सीट मिली थीं।

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन महायुति गठबंधन ने अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं की है।

रूपाणी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘सरकार बनेगी। चुने गए विधायकों से कल चर्चा की जाएगी। एक नाम तय होगा और बाद में उसकी घोषणा की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी की परंपरा का पालन करती है।

रूपाणी ने कहा, ‘‘यह नाम तय करने का हमारा तरीका है। विधायक दल का नेता तय किया जाएगा और वह नेता अगले दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेगा।’’

रूपाणी ने कहा, ‘‘यदि सर्वसम्मति होगी तो केवल एक ही प्रस्ताव (नाम) आगे रखा जाएगा।’’

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers