महाराष्ट्र: 9.6 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद, दो लोग गिरफ्तार |

महाराष्ट्र: 9.6 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद, दो लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: 9.6 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद, दो लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 11:28 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 11:28 pm IST

मुंबई, 13 दिसंबर (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने ‘डीजे लाइट’ में छिपाकर रखा गया 9.6 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलोग्राम सोना बरामद किया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि डीआरआई की मुंबई क्षेत्रीय इकाई को सोने की तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी।

अधिकारी ने कहा, “हमें पहले डीजे लाइटों में तीन किलोग्राम सोना मिला। मामले की जांच की गई तो 9.6 करोड़ रुपये मूल्य का कुल 12 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। हमें इस तरह की 68 लाइट मिलीं।”

उन्होंने कहा, “हमें संदेह है कि आरोपियों ने पहले भी भारी मात्रा में सोने की तस्करी की है। गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए मामले की जांच जारी है।”

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers