नवंबर में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'घोस्टबस्टर्स: आफ्टरलाइफ' |

नवंबर में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘घोस्टबस्टर्स: आफ्टरलाइफ’

नवंबर में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'घोस्टबस्टर्स: आफ्टरलाइफ'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: September 23, 2021 4:56 pm IST

मुंबई, 23 सितंबर (भाषा) निर्देशक जेसन रीटमैन की फिल्म ‘घोस्टबस्टर्स: आफ्टरलाइफ’ 19 नवंबर को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

यह बिल मरे की मशहूर हास्य फिल्मों ”घोस्टबस्टर्स” (1984) और ”घोस्टबस्टर्स 2” (1989) का सीक्वल है।

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की रिलीज की तारीख की खबर साझा की।

पोस्ट में लिखा है, ”अतीत की खोज करें, भविष्य की रक्षा करें। घोस्टबस्टर्स: आफ्टरलाइफ 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।‘’

कोविड-19 महामारी के कारण फिल्म की रिलीज की तारीख को कई बार टाला जा चुका है।

रीटमैन और गिल केनन द्वारा लिखित, ”घोस्टबस्टर्स: आफ्टरलाइफ” एक मां और उसके दो बच्चों की कहानी है, जो एक छोटे से शहर में आते हैं तथा मूल घोस्टबस्टर्स और उनके दादा द्वारा छोड़ी गई गुप्त विरासत के साथ अपने संबंध की खोज शुरू करते हैं।

‘घोस्टबस्टर्स: आफ्टरलाइफ’ में कैरी कून, फिन वोल्फहार्ड, मैकेना ग्रेस और पॉल रुड अभिनय करते नजर आएंगे । जबकि बिल मरे, डैन अकरोयड, एर्नी हडसन, सिगोरनी वीवर और एनी पॉट्स पुरानी फिल्मों में की गई अपनी भूमिका को आगे बढ़ाएंगे।

इसका निर्माण सोनी पिक्चर्स फिल्म्स ने किया है।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers