पालघर, 13 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में एक दवा कारखाने से शनिवार को संदिग्ध ब्रोमीन गैस के रिसाव से कुछ लोग प्रभावित हुए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि रिसाव की सूचना अपराह्न करीब डेढ़ बजे मिली, जिसके बाद आपदा प्रकोष्ठ के कर्मियों, अग्निशमन विभाग और कारखाना निरीक्षकों के दल समस्या की पहचान करने और सुधारात्मक उपायों को अंजाम देने के लिए मौके पर पहुंचीं।
उन्होंने कहा, ‘कारखाने के आसपास के कुछ लोगों ने मतली और चक्कर आने की शिकायत की है। प्रभावित निवासियों की सही संख्या का पता लगाया जा रहा है और दल रिसाव को रोकने में लगे हैं।’
भाषा अमित पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
माहिम सीट पर राज ठाकरे के बेटे का समर्थन करने…
3 hours agoदिवाली के मौके पर भवन को जगमग करने पर दो…
5 hours ago