मुंबई, 18 दिसंबर (भाषा) सीमा शुल्क विभाग ने मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के सामान में खाने के पैकेट में छिपाकर रखी गई 5.56 करोड़ रुपये कीमत की 5.56 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ (गांजा) जब्त की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर मंगलवार तड़के जाल बिछाकर एक यात्री को रोका।
अधिकारी ने बताया कि यात्री के बैग की तलाशी लेने पर उसमें रखे खाने के पैकेट में से 5.56 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ (गांजा) मिली, जिसकी कीमत 5.56 करोड़ रुपये थी।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (1985) के संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
प्रीति रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई तट के पास 35 यात्रियों को ले जा रही…
47 mins agoखबर महाराष्ट्र नौका हादसा
1 hour ago