नागपुर, 23 जनवरी (भाषा) गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का बृहस्पतिवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
वह 75 वर्ष के थे।
विनोबा भावे और जयप्रकाश नारायण से प्रेरित हीरालाल ने पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के मेंधा-लेखा गांव में ‘हमारा गांव-हमारी सरकार’ अभियान में प्रमुख भूमिका निभाई थी।
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में हीरालाल को श्रद्धांजलि दी।
रमेश ने कहा, “चार दशकों तक उन्होंने (मोहन हीरालाल) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और चंद्रपुर जिलों में अथक काम किया। उनके समर्पण ने 27 अप्रैल, 2011 को मेंधा लेखा को देश की पहली ग्राम सभा बनने का मार्ग प्रशस्त किया, जिसे सामुदायिक वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत बांस के व्यापार के सभी पहलुओं पर पूर्ण नियंत्रण मिला।”
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)