महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे टैंकर और मशीन में आग लगाई |

महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे टैंकर और मशीन में आग लगाई

महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे टैंकर और मशीन में आग लगाई

:   Modified Date:  December 20, 2023 / 11:20 AM IST, Published Date : December 20, 2023/11:20 am IST

गढ़चिरौली, 20 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने बुधवार को तड़के सड़क निर्माण कार्य में लगी एक अर्थ-मूविंग मशीन और एक टैंकर में आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित हिदुर-दोदुर गांव में हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव की सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था, तभी नक्सलियों ने निर्माण काम में लगी मशीन और वाहन में आग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने इलाके में एक पर्चा भी चस्पां किया है, जिसमें 22 दिसंबर को देशव्यापी बंद का आह्वान किया गया है।

भाषा साजन मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)