4 Naxalites killed in Gadchiroli | Police-Naxalite Latest Encounter | Police-Naxalite Latest Encounter: ख़ामोशी से नदी पार कर रहे थे हथियारबन्द नक्सली तभी टकरा गई सी-60 की टीम.. 2 माओवादी कमांडर समेत 4 मौके पर ही ढ़ेर | Big success for C-60 team

Police-Naxalite Latest Encounter: ख़ामोशी से नदी पार कर रहे थे हथियारबन्द नक्सली तभी टकरा गई सी-60 की टीम.. 2 माओवादी कमांडर समेत 4 मौके पर ही ढ़ेर

Edited By :   Modified Date:  March 19, 2024 / 10:42 AM IST, Published Date : March 19, 2024/10:42 am IST

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में महाराष्ट्र की स्पेशल पुलिस फ़ोर्स सी-60 को बड़ी कामयाबी मिली हैं। सुरक्षबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिरान में कामयाबी पाई हैं। (4 Naxalites killed in Gadchiroli) ढेर हुए 4 माओवादियों में दो कंपनी कमांडर है जबकि दो अन्य सदस्य बताये जा रहे हैं। कमांडरों जहां 16-16 लाख रुपये जबकि सदस्यों पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ढेर हुए नक्सलियों में डिवीजन कमांडर वर्गिश और डिवीजनल कमांडर मंगतू शामिल हैं। वही दो अन्य प्लाटून सदस्य कुरसम राजू और प्लाटून सदस्य वेंकटेश शामिल हैं।

Sangeeta Azad joins BJP : मायावती को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका, एक और बसपा सांसद ने थामा भाजपा का दामन 

Police-Naxalite Latest Encounter

एसपी ने की पुष्टि

इस बारें में जानकारी देते हुए गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने बताया कि एसपीएस रेपनपल्ली से 5 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित कोलामरका पहाड़ों में सुबह-सुबह तलाशी अभियान के दौरान नकसलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी और फिर इसके बाद दोनों ही ओर से जोरदार फायरिंग हुई।

Big success for C-60 team

CG Govt Latest Order: साय सरकार ने पूर्व DGP डीएम अवस्थी से वापस लिया EOW और ACB का प्रभार.. जानें फ़िलहाल किस पद पर हैं अवस्थी

कर रहे थे नदी पार

गढ़चिरौली एसपी ने बताया, “सोमवार दोपहर को उन्हें एक खुफिया जानकारी मिली थी कि तेलंगाना राज्य समिति के कुछ सदस्य आगामी लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के दौरान हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने के मकसद से तेलंगाना से गढ़चिरौली में प्राणहिता नदी पार कर रहे हैं।” (4 Naxalites killed in Gadchiroli) इस सूचना के बाद अतिरिक्त एसपी ऑप्स यतीश देशमुख के नेतृत्व में अहेरी उप पुलिस मुख्यालय से सी60 और सीआरपीएफ क्यूएटी की कई टीमों को क्षेत्र की तलाशी के लिए भेजा गया था। गढ़चिरौली एसपी ने बताया, “एसपीएस रेपनपल्ली के एसई पर नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिसका हमारी C60 टीमों ने जोरदार जवाब दिया। गोलीबारी बंद होने के बाद और इलाके की तलाशी ली गई, 4 पुरुष नक्सली के शव बरामद किए गए हैं।” मौके की तलाशी के दौरान AK-47, एक कार्बाइन, दो पिस्टल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp