गढ़चिरौली, 21 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के एक मामले में 100 से अधिक छात्राएं अपने आवासीय विद्यालय में दोपहर का भोजन करने के बाद बीमार पड़ गईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को जिले के धनोरा तालुका के सोडे गांव स्थित एक ‘आश्रम शाला’ (आदिवासी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय) में हुई।
गढ़चिरौली जिले के सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद खंडाते ने कहा, ‘‘बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे स्कूल में छात्राओं को दोपहर का भोजन दिया गया। भोजन करने के कुछ समय बाद ही उन्हें उल्टी होने लगी और उन्होंने पेट दर्द एवं सिरदर्द की भी शिकायत की।’’
उन्होंने कहा, ‘कुल 109 छात्राओं को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में, उनमें से 40 को गढ़चिरौली के सामान्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि 69 अन्य का धनोरा ग्रामीण अस्पताल में उपचार चल रहा है।’’
खंडाते ने कहा कि वे सभी छात्रायें अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि इस आश्रम विद्यालय में 350 से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं ।
उन्होंने बताया कि भोजन एवं पानी के नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।
भाषा अमित रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई में 10.8 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त
12 hours agoमहाराष्ट्र: ठाणे में एक महिला ने आत्महत्या की
15 hours ago