मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) हिट हास्य फिल्म ‘फुकरे’ का तीसरा भाग सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का आधिकारिक पोस्टर ट्विटर पर जारी कर दिया गया है। इसके साथ फिल्म के रिलीज के तारीख की भी घोषणा की गई है।
हास्य फिल्म ‘फुकरे’ चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। इन किरदारों को हनी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), लाली (मनजोत सिंह) और जफर (अली फजल) ने निभाया है। फिल्म में चारों आसानी से पैसा कमाने के लिए साथ आते हैं।
इसके अलावा इस फिल्म में स्थानीय गैंगस्टर के किरदार में भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) और पंडित जी के रूप में पंकज त्रिपाठी भी हैं।
वहीं, मृगदीप सिंह लांबा पहले दो भागों – ‘फुकरे’ (2013) और ‘फुकरे रिटर्न्स’ (2017) को निर्देशित करने के बाद तीसरी फिल्म के निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं।
भाषा साजन
साजन मनीषा वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)