(तस्वीरों के साथ)
(कुणाल दत्त)
पुणे, 14 जनवरी (भाषा) लेजर, ध्वनि और प्रकाश तथा मल्टी-मीडिया तकनीक का उपयोग करते हुए सेना बुधवार को पुणे में प्राचीन काल से लेकर समकालीन युग तक की युद्ध विधाओं का प्रदर्शन करेगी। इसमें भारतीय महाकाव्यों और आधुनिक युद्धों संबंधी थीम शामिल होगी।
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 77वें सेना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में महाराष्ट्र के ऐतिहासिक शहर पुणे में बॉम्बे इंजीनियर्स समूह (बीईजी) एवं केंद्र के भगत पवेलियन में आयोजित होने वाले ‘गौरव गाथा’ कार्यक्रम में में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा मंत्री का शाम को ‘गौरव गाथा’ में भाग लेने से पहले एक ऐप का अनावरण करने और वर्चुअल रूप से एक सैन्य पैरालंपिक नोड की आधारशिला रखने का भी कार्यक्रम है।’’
सेना की दक्षिणी कमान का घर माने जाने वाले पुणे सेना दिवस मनाने के लिए नेपाली सेना का बैंड, एनसीसी की लड़कियों की मार्चिंग टीम और महिला अग्निवीर टीम पूरी तरह तैयार हैं। कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में ‘रोबोटिक खच्चर’ भी दिखाई देंगे।
इसके अलावा, भारतीय सेना देश की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए अपने कई शक्तिशाली अस्त्र-शस्त्रों और अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म का भी प्रदर्शन करेगी।
रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि परेड में प्रदर्शित किए जाने वाले कुछ प्लेटफॉर्म में के9 वज्र स्व-चालित हॉवित्जर, बीएमपी-2 सारथ इन्फैंट्री लड़ाकू वाहन, टी-90 टैंक, स्वाति हथियार खोजी रडार, सर्वत्र पुल प्रणाली, मल्टी-बैरल रॉकेट प्रणाली, एटीओआर एन 1200, ड्रोन को निष्क्रिय करने वाली प्रणाली और मोबाइल कम्युनिकेशन नोड शामिल हैं।
यहां सेना के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम विवरण के अनुसार, मद्रास रेजिमेंट, मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट, आर्टिलरी रेजिमेंट, मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री, बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप, आर्मी ऑर्डनेंस कोर, आर्मी सर्विस कोर के मार्चिंग दल परेड में हिस्सा लेंगे।
इसमें कहा गया कि भारतीय सेना और नेपाल सेना का एक संयुक्त बैंड परेड में हिस्सा लेगा, जो ‘‘दोनों देशों के बीच तालमेल’’ का प्रतीक है।
परंपरागत रूप से, वार्षिक सेना दिवस परेड दिल्ली में आयोजित की जाती रही है। लंबे समय से चली आ रही इस प्रथा में जनवरी 2023 में बदलाव देखा गया, जब परेड बेंगलुरु में आयोजित की गई, जो दक्षिणी कमान के अंतर्गत आता है। सेना दिवस परेड 2024 की मेजबानी लखनऊ में की गई, जो मध्य कमान के अंतर्गत आता है।
इस बार के सेना दिवस समारोह की थीम ‘समर्थ भारत, सक्षम सेना’ है।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, दक्षिणी कमान के अंतर्गत 11 राज्य और चार केंद्र शासित प्रदेश आते हैं, जो देश के लगभग 41 प्रतिशत भूभाग के बराबर है।
भाषा नेत्रपाल देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पानीपत की तीसरी लड़ाई मोदी के ‘एक हैं तो सेफ…
3 hours ago