रायगढ़ में ट्रेकिंग के लिए पहुंचे चार छात्र बांध में डूबे |

रायगढ़ में ट्रेकिंग के लिए पहुंचे चार छात्र बांध में डूबे

रायगढ़ में ट्रेकिंग के लिए पहुंचे चार छात्र बांध में डूबे

:   Modified Date:  June 22, 2024 / 12:10 AM IST, Published Date : June 21, 2024/11:13 pm IST

मुंबई, 21 जून (भाषा) महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के खालापुर में शुक्रवार को ‘ट्रेकिंग’ के लिए पहुंचे कॉलेज के चार छात्र बांध के पानी में डूब गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना अपराह्न ढाई बजे सोंडेवाड़ी में हुई।

उन्होंने कहा, ‘कुल 22 पुरुष और 15 महिलाएं ट्रेकिंग के लिए यहां आए थे। सोंडेवाड़ी में उनमें से एक व्यक्ति तैरने के लिए बांध में उतरा। जब वह डूबने लगा तो मदद के लिए चिल्लाने लगा जिसके बाद उसे बचाने के लिए पानी में कूदे उसके तीन दोस्त भी डूबने लगे।’

अधिकारी ने कहा, ‘लोगों द्वारा सूचित किए जाने के बाद पुलिस और स्थानीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम घटनास्थल पर पहुंचीं। 20 वर्ष से अधिक आयु के चार लोगों के शव निकाले गए जिनकी पहचान एकलव्य सिंह, इशांत यादव, आकाश माने और राणाथ बांडा के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।’

खालापुर थाने के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है।

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल